About Us

About bazar samachar 

नमस्कार

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि वैश्विक पटल पर तेजी से विकसित होने वाले देशों में अपना देश भारत भी अग्रणी बना हुआ है और इसके सामने आगे भी तीव्र गति से बढ़ने के लिए अपार संभावनाएं हैं !

सतत रूप से आगे बढ़ता हुआ देश अपने अंदर एक विशाल निवेश संभावनाओं को जन्म देता है तो ऐसे समय में उस देश के युवाओं के प्राथमिकताओं में सीखना- सिखाना अपने कौशल से खूब धन कमाना और अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए सही निवेश नीतियों को प्राप्त करना चाहिए |

Bazar samachar Blog इसी सोच को सुचारू रूप से पोस्ट करने का एक साहसिक प्रयास है इसके द्वारा हम आपको शेयर बाजार के विभिन्न घटकों की सही जानकारी जिसकी अभी हिंदी भाषा में सहज भाव से अभाव है | हम इस दिशा में निवेश की सही जानकारी, सही समय पर, सहज व सरल हिंदी भाषा में अपने Blog लिखो के माध्यम से आप तक अभिलंब पहचाने को लेकर संकल्पित है | 

बाजार समाचार ब्लॉग के फाउंडर के बारे में

मित्रों इनका नाम जितेंद्र कुमार है ये नवादा जिला बिहार राज्य के निवासी हैं इन्होंने इकोनॉमिक्स और एलएलबी की अपनी पढ़ाई मगध यूनिवर्सिटी से पूरी की है ,चुकी ये प्राकृतिक रूप से हिंदी भाषी क्षेत्र से आते हैं तो हिंदी के प्रति इनका लगाव भी स्वभाविक ही है ये पहले से ही हिंदी साहित्य और कविताओं को पढ़ते लिखते रहे हैं चुकी इन्होंने स्नातक अर्थशास्त्र विषय से पूरी की है तो वाणिज्य  क्षेत्र की तरफ इनका झुकाव स्वाभाविक ही है

जितेंद्र कुमार के बारे में

% About Us
जन्म स्थानजिला- नवादा,( बिहार) 
वर्तमान निवास स्थान
न्यू दिल्ली
शिक्षा 
B A(Eco) , LLB
स्टॉक मार्केट में सक्रिय
2021
रुचि 
लिखना- पढ़ना
पसंदीदा व्यक्तित्व
रामधारी सिंह दिनकर , रतन टाटा जी

मेरा निवेश अनुभव

ये स्वयं पिछले तीन वर्षों से स्टॉक, ऑप्शन और फ्यूचर जैसे विभिन्न आयामों में व्यापार करता रहे है शुरुआत में इनसे भी अन्य लोगों की तरह वही गलतियां हुई है जो बतौर निवेशक- ट्रेडर नहीं करनी चाहिए थी !

कहते हैं ना कि इंसान गलतियों का पुतला होता है और गलतियां कर -कर के ही कुछ सीखा जा सकता है, तो उसके बाद ये भी अन्य सफल लोगों की तरह अपने ज्ञान विस्तार की दिशा में आगे बढे और सशुल्क अनुभवी लोगों से इसकी बारीकियां सीखी और इसके बाद इनके व्यापारिक निर्णयों में चमत्कारिक परिवर्तन आए ।

लेकिन फिर भी मैं अंत में आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करना चाहूंगा कि मेरे ब्लॉग लेख सिर्फ और सिर्फ जानकारी साझा करने के लिए है व्यापार करने के लिए नहीं क्योंकि मैं कोई SEBI से रजिस्टर्ड आदमी नहीं हूं!

वैसे किसी को भी आंख मूंद कर फॉलो नहीं करना चाहिए, हमेशा आपको सीखकर खुद से रिसर्च और एनालिसिस करके ही निवेश या ट्रेड करनी चाहिए, मेरा यह ब्लॉग लेख सिर्फ और सिर्फ शैक्षिक उद्देश्य के लिए बनाया गया है कोई Call-Tips देने के लिये नही।

धन्यवाद

बाजार समाचार पर पधारने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद यदि आप हमसे संपर्क स्थापित करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर हमसे संपर्क स्थापित कर सकतें हैं support@bazarsamachar.com और अंत में आप लोगों से यही कहना चाहता हूं कि इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपके समझ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के उद्देश्य से अपडेटेड ब्लॉग पोस्ट करता रहूंगा और आप लोग अपना स्नेह समर्थन देते रहेंगे एक बार फिर से आप सभी लोगों का दिल से आभार।